Harbhajan Singh takes dig on corona vaccine accuracy rate fans trolled him | वनइंडिया हिंदी

2020-12-03 34

Harbhajan Singh Brutally Trolled for Asking Whether Indians Seriously Need Covid-19 Vaccine. Harbhajan Singh on Twitter wondered whether Indians seriously need a vaccine against Covid-19 considering India's recovery rate without the vaccine is 93.6 percent while vaccines that were being developed seems to have less accuracy rate.

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। खुद अपने देश यानी भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में देश और दुनिया की निगाहें कोरोना की वैक्सीन पर हैं, जिससे कि जीवन पटरी पर लौट सकता है। इसी बीच कुछ कंपनियों ने वैक्सीन बना ली है, लेकिन कोई भी वैक्सीन 100 फीसदी सही नहीं है। इसी बात को लेकर भारतीय टीम के महान स्पिनर हरभजन सिंह ने एक सवाल किया है।

#HarbhajanSingh #Covid-19Vaccine #HarbhajanSinghTwitter